महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 2091 नए केस, 97 लोगों की मौत

देश में कोरोना मरीजों की तादाद दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. अभी देश में कुल मरीजों की संख्या 1.45 लाख के पार है. इसमें से 4 हजार 167 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात है कि अभी 60 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं. अब हर दिन औसतन एक लाख टेस्ट हो रहे हैं. आईसीएमआर की मानें तो जल्द ही ये क्षमता 2 लाख तक पहुंचेगी. कोरोना से जुड़े अपडेट के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहिए.






  • देश में 1.45 लाख से अधिक कोरोना केस

  • अब तक 4167 लोगो को गंवानी पड़ी जान

  • महाराष्ट्र में 54 हजार से अधिक कंफर्म केस

  • तमिलनाडु में 17 हजार से अधिक कुल मरीज


महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 2091 नए केस


महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 2091 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 97 लोगों की मौत हुई है, जो अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा है. राज्य में कोरोना के कुल 54 हजार 758 मामले हो गए हैं और 1792 लोगों की मौत हुई है. वहीं मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1002 नए मामले सामने आए और 39 लोगों की मौत हुई. मुंबई में कोरोना के कुल 32 हजार 974 मामले हो गए हैं और 1065 लोगों की मौत हुई है.


MP में कोरोना वायरस के 165 नए केस


मध्य प्रदेश में 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 165 नए मामले सामने आए और इस तरह प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमितों का आंकड़ा 7,024 तक पहुंच गया. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 5 और व्यक्तियों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या 305 तक पहुंच गयी. पिछले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में 1 मौत, भोपाल में 1 मौत, खंडवा में 1 मौत, दतिया में 1 मौत और मंडला में 1 मौत हुई है. वहीं अबतक मध्य प्रदेश में 3689 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

तमिलमाडु में कोरोना वायरस के 646 नए मामले


तमिलमाडु में कोरोना वायरस के 646 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 17 हजार 728 हो गई है. आज 9 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की संख्या 127हो गई है.

DDA के 3 अधिकारी कोरोना से संक्रमित


दिल्ली विकास प्राधिकरण के 3 वरिष्ठ अधिकारी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. तीनों अधिकारी विकास सदन में तैनात थे.

नोएडा में कोरोना वायरस के 3 नए मामले, मरीजों की संख्या हुई 362


नोएडा में कोरोना वायरस के 3 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद यहां पर मरीजों की संख्या 362 हो गई है. अब तक 244 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. नोएडा में कोरोना वायरस से अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है.

रेलवे ने आज महाराष्ट्र से 145 ट्रेनों का इंतजाम किया


 


गुरुग्राम में 13 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित


गुरुग्राम में 13 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. गुरुग्राम में पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने के मामले लगतारा सामने आ रहे हैं. इससे पहले 4 पुलिसकर्मियों का भी इलाज कोविड अस्पताल में चल रहा है.

महाराष्ट्र के और 90 पुलिसकर्मी संक्रमित


महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 52 हजार के पार पहुंच गया है. इसके साथ ही महाराष्ट्र पुलिस में भी संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में 90 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अब तक 1889 पुलिसकर्मियों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें 207 पुलिस अफसर और 1682 पुलिसकर्मी हैं.

असम में एक दिन में आए 156 नए मामले


असम में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ा है. पिछले 24 घंटे में 156 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. प्रदेश में एक दिन में इतने अधिक नए मामले सामने आने का यह रिकॉर्ड है. अब कुल मरीजों का आंकड़ा 548 हो गया है. 156 नए केस में से गोलाघाट जिले के 59 और करीमगंज के 21 मरीज हैं.

राजस्थान में कोरोना के 76 नए मामले


राजस्थान में मंगलवार सुबह 76 नए मामलों की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, झालवाड़ में 12, नागौर में 4, राजसमंद में 11, उदयपुर में 13, जयपुर में 16, झुंझुनु में 5, बीकानेर में 5, कोटा में 4, भरतपुर में एक, पाली में 3 और धौलपुर में 2 केस आए हैं. अब कुल मरीजों की संख्या 7376 हो गई है, जिसमें 167 लोगों की मौत हो चुकी है.

उत्तर प्रदेश में 65 सौ से अधिक केस


वहीं, मध्य प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 6859 है, जिसमें 300 लोगों की मौत हो चुकी है. उत्तर प्रदेश में भी कुल कंफर्म केस की संख्या 6532 हो गई है, जिसमें 165 लोगों की मौत हो चुकी है. बिहार में मरीजों का आंकड़ा 2730 है, जिसमें 13 लोगों की मौत हो चुकी है.

दिल्ली में 14 हजार से अधिक केस


दिल्ली में भी कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 14 हजार के पार पहुंच गया है. यहां अब तक 276 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. राजस्थान में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 7300 है, जिसमें 167 लोगों की मौत हो चुकी है.

तमिलनाडु में 17 हजार से अधिक केस


तमिलनाडु में कोरोना के कुल कंफर्म केस की संख्या 17 हजार को पार कर गई है और यहां अब तक 118 लोग जान गंवा चुके हैं. महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद गुजरात में संक्रमण तेजी से फैल रहा है. अब यहां कुल मरीजों की संख्या 14 हजार 460 हो गई है, जिसमें 888 की मौत हो चुकी है.

पिछले 24 घंटे में 6535 नए केस


देश में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6 हजार 535 नए मामले सामने आए हैं और 146 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी देश में 80 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं. महाराष्ट्र में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 52 हजार 667 हो गया है, जिसमें 1695 की मौत हो चुकी है.

मरीजों की संख्या में इजाफा


देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1 लाख 45 हजार को पार कर गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी अपडेट के मुताबिक, अब देश में कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 45 हजार 380 है, जिसमें से 4 हजार 167 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 60 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं.