JEE Advanced 2020: आज से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, जानें कब होगी परीक्षा

JEE एडवांस्ड 2020 की परीक्षा 27 सितंबर, 2020 को आयोजित की जाएगी. आज से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. यहां पढ़ें डिटेल्स.



JEE Advanced 2020: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (IIT-Delhi), JEE एडवांस्ड 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी 12 सितंबर से शुरू की जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने JEE मेन 2020 की परीक्षा पास की है, वह आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं.  छात्रों को 17 सितंबर को या उससे पहले जेईई एडवांस्ड 2020 का आवेदन फॉर्म भरना होगा. वहीं 18 सितंबर तक अपनी फीस का भुगतान करना होगा.  


बता दें, आईआईटी में प्रवेश के लिए होने वाली JEE एडवांस्ड परीक्षा 27 सितंबर, 2020 को आयोजित की जाएगी. ये परीक्षा एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी जो दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.  पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 2:30 से 5:30 बजे तक देश भर में विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परिणाम 5 अक्टूबर, 2020 को घोषित किए जाएंगे.


B.Tech और B.Arch कोर्सेज में दाखिले के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है. जेईई एडवांस्ड परीक्षा में शामिल होने से पहले जेईई मेंस परीक्षा में सफल होना जरूरी है.


JEE एडवांस्ड 2020 के एडमिट कार्ड 21 सितंबर को जारी किए जाएंगे और उम्मीदवार 27 सितंबर तक इसे डाउनलोड कर सकेंगे. वहीं विदेशी उम्मीदवारों के लिए JEE एडवांस्ड 2020 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं.



JEE Advanced Result 2020: कैसे करें रजिस्ट्रेशन


स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  jeeadv.ac.in. पर जाएं.


स्टेप 2- 'JEE Advanced application form' पर क्लिक करें.



स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.


स्टेप 4-  सिग्नेचर और फोटोग्राफ डालें.


स्टेप 5- एप्लीकेशन फीस भरें.


स्टेप 6-  अब सबमिट करें.


नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main अप्रैल / सितंबर पेपर 1 (BE / B Tech) रिजल्ट 2020 को 11 सितंबर को जारी कर दिया है.  जिसमें 24 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल मार्क्स हासिल किए हैं.